अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ चालू है।

 


बिजनौर- स्योहारा मैं अपराधी किस्म के लोगों पर पैनी नजर रहने वाले थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर के निर्देश पर अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ चालू है। आज दिनांक 7/4/2022 को मु0अ0सं0 152/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त सलीम उर्फ बिल्ली पुत्र जमालुद्दीन निवासी मोहल्ला मंसूर सराय कस्बा व थाना स्योहारा जनपद

बिजनौर जो कि थाना हाजा के मुकदमा संख्या 64/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मैं पूर्व से वांछित चल रहा था। जिस पर 15000 का इनाम घोषित था। जिसको आज उप निरीक्षक श्री अशोक कुमार द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिजनौर भेजा गया। समझों भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment