मनुष्य स्वयं को शक्तिशाली मानने लगा और पृथ्वी को पूज्य ना मानकर उपभोग की वस्तु मानकर प्रकृति का दोहन करने लगा उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज सेंट आर.सी. स्कूल में आयोजित पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के बच्चों को संबोधित करते हुए कहे


पहले मानव प्रकृति के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखते हुए प्रकृति के उपयोग को सीमित नियंत्रित रखता था परंतु धीरे-धीरे बुद्धि , स्मृति, और भाषा के विकास के साथ-साथ अपने कार्यों के परिणामों से  चमत्कृत मनुष्य की दृष्टि में बदलाव आना शुरू हो गया प्रकृति की शक्ति के भेद खुलने के साथ मनुष्य स्वयं को शक्तिशाली मानने लगा और पृथ्वी को पूज्य ना मानकर उपभोग की वस्तु मानकर प्रकृति का दोहन करने लगा उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज सेंट आर.सी. स्कूल में आयोजित पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के बच्चों को संबोधित करते हुए सेंट आर. सी. ऑडिटोरियम में व्यक्त किए,

आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेंट आर.सी. कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण के लिए विभिन्न पोस्टर, सलोगन प्रतियोगिता में भाग लिया,  विद्यार्थियों ने भाषण पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से पृथ्वी के प्रति अपने प्रेम एवम कर्तव्य को दर्शाया उनके शानदार काम के लिए प्रधानाचार्य श्रीमति मीनू संगल ने बच्चो को  बधाई दी ।

पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता का संचालन  श्रीमति संचिता वर्मा द्वारा किया गया । जिसमे भाग लेने वाले निम्न बच्चो को पुरुस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया - भास्कर मित्तल, तक्ष कांबोज , तन्मय कांबोज , सांवी तरार, सीरत अरोरा , सानवी सरोहा , विधि बंसल, आरव मेहरोत्रा , अर्णव मेहरोत्रा , अपेक्षा शर्मा ,दक्ष प्रजापति , इशिता राणा , जयंत पवार , ख्याति चौधरी , मयंक शर्मा , प्रीत कुमार , रिदम , शिवराज गोयल , शोर्य कोशिक , सोनू कुमार , उदय , अदिति आर्य , युग देव , अभिनव कश्यप , यश वर्मा , अमायरा , प्रगति , मन्नत , अभिनव जांगिड़ , देवांश रुहेला , कुणाल पांचाल, यशिका शर्मा , दिया , मानवी सैनी , पीयूष , निकुंज सैनी , अहाना , लवंश , अर्पण , तनिष्का रुहेला , शुभ चौधरी ।विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हुई सगोष्टी के अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू संगल, एजुकेशनल डायरेक्टर आदित्य कुमार, स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उप प्रधानाचार्य आरपीएस मलिक, कार्यक्रम संयोजिका संचिता वर्मा, अभिषेक वर्मा, सुरक्षा, निशा शर्मा, शालिनी गर्ग, अंजू मलिक, अंजू पंवार, अनीता शर्मा, भावना शर्मा एवम् प्रतिभा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment