बिना नोटिस, बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए एमसीडी द्वारा जहांगीरपुरी, दिल्ली में बुलडोजर चलाकर गरीबों की दूकानों व मकानों को तोड़ा जाना कहां तक सही है ? आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के न तोड़े जाने के आदेश के बाद भी करीब एक घंटा तक बुलडोजर चलता रहा ? : नवाबजाद सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : बिना नोटिस, बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए एमसीडी द्वारा जहांगीरपुरी, दिल्ली में बुलडोजर चलाकर गरीबों की दूकानों व मकानों को तोड़ा जाना कहां तक सही है ? नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के न तोड़े जाने के आदेश आने के बाद भी करीब एक घंटा तक बुलडोजर चलता रहा। यह कहां तक सही है ? अतिक्रमण अभियान के नाम पर बिना नोटिस, बिना कानूनी प्रक्रिया के बुलडोजर चलाया गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं हो रहा है ? आज देखा जाए तो पूरे भारत में हर जगह अतिक्रमण है। किया वीआईपी एरिया या बड़े लोगों के खिलाफ भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा ? कानून सबके लिए बराबर है, इसमें भेद भाव बिलकुल नहीं होना चाहिए। बुलडोजर राज दिल्ली में भी चलाया गया मगर यह सिर्फ सेलेक्टिव तरीक़े तक मेहदूद था। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने माननीय सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया की उन सभी लोगों पर चाहे बड़े हों या छोटे, मंदिर हो या मस्जिद अगर अतिक्रमण कर बनी है तो करवाई हो मगर सेलेक्टिव तरीके से बिलकुल नहीं हो। मोबाइल : 9450647131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment