निर्धन एंव जरूरतमन्दो की मदद हेतु अंजुमन खिदमत ए खल्क के बढते कदम: 202 परिवारो को रमजान की राशन कीट कराई उपलब्ध दर्जनो, मरीजो का कराया जा रहा है उपचार


कैराना। क्षेत्र मे निर्धन एंव बेसहारा लोगो के लिए आशा की किरण बनकर मददगार के रूप मे गत कई वर्षो से कार्य कर रही सामाजिक संस्था अंजुमन खिदमत ए खल्क निर्धन एंव असहाय इंसानो की सभी प्रकार से निस्वार्थ भाव से मदद कर रही है। अंजुमन के अध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी ने बताया कि पवित्र माहे रमजान मे क्षेत्र के विभिन्न गली मौहल्लो मे निवास करने वाले निर्धन 202 परिवारो को रमजान के अवसर पर आवश्यक राशन की सामग्रियो से भरी किटे उपलब्ध कराई गई एंव दर्जनो मरीजो का चैकअप कराकर दवाईया उपलब्ध कराने के साथ ही एक मरीज के पेट का ऑपरेशन भी अपने खर्च पर कराया गया इसी प्रकार आधा दर्जन घरेलुू महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने हेतू सिलाई मशीने उपलब्ध कराई गई तथा विभिन्न विधालयो मे सैकडो बच्चो को विभिन्न कक्षाओ मे एडमिशन दिलाकर अंजुमन की तरफ से फीस जमा कराकर विभिन्न कक्षाओ के कोर्स भी उपलब्ध कराये गये। इससे पूर्व मे भी गत कई वर्षो से अंजुमन सभी धर्मो के निर्धन एंव असहाय इंसानो को उनकी जरूरत अनुसार निसवार्थ भाव से मदद करती आ रही है तथा कई लावारिस लाशो का भी स्थानीय पुलिस विभाग के सहयोग से दाह संस्कार आदि अपनी ओर से कराया गया तथा लॉक डाउन के दौरान भी बडे पैमाने पर जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री एंव पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने मे अंजुमन के पदाधिकारी नौशाद मंसूरी, शाहिद सैफी, फुरकान सम्सी, आरिफ अंसारी, ताहिर सम्सी आदि का भरपूर सहयोग रहा है।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment