मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव नवादा केशो का है। यहां आज क्षेत्र के ग्राम नवादा केशो व उससे लगे अन्य गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब वहां एक पागल कुत्ते ने सात लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।
सभी घायलों को सीएचसी लाकर उनका इलाज कराया गया। कुत्ते के इस हमले में 40 वर्षीय बिशम्बर पुत्र झबरे सिंह, 46 वर्षीय ज़ाकिर पुत्र शब्बीर अहमद, 48 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र हरबंश सिंह, 38 वर्षीय कृपाल पुत्र किसनु सिंह, 55 वर्षीय रामनाथ पुत्र भुकिया, 12 वर्षीय रुपाली पुत्री
ललित कुमार, 60 वर्षीय भगवती पत्नी बनवारी आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव नवादा केशो के रहने वाले हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र स्योहारा ले जाया गया, यहां सभी घायलों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि 7 ग्रामीणों
को कुत्ते द्वारा काटा गया था, जख्मी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।
समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment