विद्युत विभाग ने की बड़े बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतरवाने की कार्यवाही ।

 


विद्युत वितरण उपखंड पर तैनात SDO मयंक पंत ने बताया कि उनके द्वारा आज से बड़े विद्युत बिल के बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतरवाने की कार्यवाही शुरू की गई है । इसी क्रम में आज मुंडलाना क्षेत्र में 2 उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर वँहा तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार द्वारा उतरवाए गए । SDO मयंक पंत ने बताया कि बार बार निवेदन करने पर भी जिन बकायेदारों द्वारा बिल जमा नहीं किए जा रहे हैं , ये कार्यवाही उन सभी बकायेदारों के खिलाफ की जाएगी । श्री मयंक पंत ने ये भी बताया कि जिन बकायेदारों के कनेक्शन बकाया होने पर विभाग द्वारा काटे गए हैं , यदि उनके यँहा कनेक्शन जुड़े पाए गए या वो चोरी से बिजली चलाते पाए गए तो उनके खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे भी कराए जाएंगे । आज श्री मयंक पंत ने  बताया कि अब विद्युत बिल बकायेदारों के खिलाफ अब एक विशेष अभियान भी उनके द्वारा चलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि अब वो अपनी पूरी टीम को लेकर बड़े बकायेदारों के घर पर जाकर विद्युत बकाया जमा करने का निवेदन करेंगे , फिर भी यदि बकायेदारों ने बिल जमा करने में आनाकानी की तो उन्ही के घर पर ढ़ोल बजवाकर उनसे बिल जमा कराएंगे । यदि उपभोक्ता इस सबसे बचना चाहते हैं , तो अपना विद्युत बकाया तुरंत जमा कराएं ।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment