आज की दुनिया में लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में इंसानों की जिंदगी तक से खेलने में पीछे नहीं हटते चाहे उनके कितना गिरना पड़े खाने का सामान से लेकर नहाने तक की वस्तु में सिर्फ मिलावट ही मिलावट नजर आती है


आज आगरा नामनेर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही के अंतर्गत 560 किलो मावा अपनी गिरफ्त में लेकर मावे के लिए गए सैंपल विभाग को मिली सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आगरा नामनेर पर आगरा लादू खेड़ा से आ रहे 560 किलो मावे को उस वक्त अपने कब्जे में ले लिया जब वह मावा

प्राइवेट बस सर्विस द्वारा उदयपुर भेजने के लिए बस में लोड होने जा रहा था मावा लादू खेड़ा में रहने वाले किसी बनवारी लाल का बताया जा रहा है  मावे के साथ सैंपल विभाग द्वारा लिए गए मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी अमित सिंह मौजूद रहे सारे सैंपल 















 सील  करके आगे की कार्यवाही के लिए लखनऊ  भेजने की तैयारी की जा रही है विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में नकली मावा बाजार में तेजी से हटाया जा रहा है इस खेल में लगे दलाल मोटी रकम कमाने के चक्कर में जनता के स्वास्थ्य  की  फिक्र नहीं करते हैं किसी को भी नकली मावे के  साथ  दुकानों पर नहीं लाया जाएगा  स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किसी प्रकार भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत व आमीन अहमद की रिपोर्ट।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment