जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के सचिव वीरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार आंवलोज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


जालौर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा के आदेश अनुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत आंवलोज में सेंट साई उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैरा लीगल वॉलिंयटर पीराराम भील व उत्तम कुमार मेघवाल ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी

और वर्तमान समय में मोबाइल गेम्स से होने वाले दुष्परिणाम के बारे मे बताया बाल विवाह रोकथाम मृत्यु भोज और समाज विभाग की योजनाओं राजश्री योजना, राजस्थान आपकी बेटी योजना के बारे में जानकारी दी इस दौरान प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व अध्यापक लुंबाराम मनाराम,किरण विराश,और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। 

      जालौर / आंवलोज : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment