हत्याकांड का खुलासा न होने से क्षुब्ध परिजनों ने घंटो बाद नेताओं के समझाने पर किया मृतक रवि का अंतिम संस्कार


झिंझाना,11 जनवरी। पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने नेताओं के आश्वासन के बाद मृतक रवि का अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब हो कि मोहल्ला कानून गोयान निवासी रवि पुत्र मनोज का जानवरों द्वारा नोचा गया शव उसके लापता होने के तीसरे दिन  सोमवार को काट्ठा नदी से मिला था। पोस्टमार्टम के बाद बीती रात में शव उनके घर पहुंच गया था। मगर परिजन घटना के खुलासा होने पर ही अंतिम संस्कार करने पर अड़ गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। दोपहर में मौके पर पहुंचे कस्बा चेयरमैन एवं व्यापारी नेता आशीष मित्तल और पुलिस के समझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। निष्पक्ष घटना के खुलासे के आश्वासन पर ही शव का दोपहर के वक्त गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत महसूस की। कस्बे के चैयरमेन नौशाद ठेकेदार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मित्तल एवं पुलिस ने परिजनों को घटना का शीघ्र ही खुलासा होने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने गमगीन माहोल मे शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी मीनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पड़ताल जारी है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment