सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने ग्राम पंचायत नया सानवाडा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया निरीक्षण

 


सिरोही : सिरोही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  राजेश कुमार ने जिले की पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत नया सानवाडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं लेकर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान सीएमएचओ ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर आमजन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही अभियान में कई विभागों से जुड़े कार्य भी मौके पर ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का क्रियान्वयन इस प्रकार से करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने इन शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये, जिससे प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को मिल सके। शिविर में बीसीएमओ पिण्डवाड़ा डॉ. एसपी शर्मा के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें और आमजन को एक ही स्थान पर अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह जानकारी डॉ. राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही ने दी।।         सिरोही : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ राजस्थान ब्यूरो चीफ बांसवाडा से रामलाल यादव की रिपोर्ट।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment