विमोचन : राजस्थानी फिल्म मृत्युदंड का पोस्टर किया जारी।। राजस्थानी फिल्मों का मार्केट बढ़ाने के लिए लोग आगे आएं


नागौर : हाल ही में रिलीज राजस्थानी फिल्म " मृत्युदंड" एक अनोखी प्रथा' का पोस्टर विमोचन दिव्य साईं हॉस्पिटल डीडवाना रोड, नागौर में डॉ. महावीर जाखड़ ने किया। इसके साथ ही मूवी की स्क्रीनिंग एवं प्रीमियर नागौर शहर के लक्ष्मी तारा फ़िल्म हॉल में रखा गया था। मूवी प्रीमियर कार्यक्रम केअतिथि डॉ. महावीर जाखड़ एवं नगरपालिका आयुक्त श्रवण चौधरी थे।  इस अवसर पर जाखड़ ने राजस्थानी फ़िल्म को सपोर्ट  एवं प्रचार एवं प्रचार करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी बताया कि अब फ़िल्म मेकिंग किसी बड़े घराने अथवा बड़े प्रोडक्शन हाउस की मोहताज नहीं हैं।

आज हर मूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ओटीटी से अच्छा कन्टेन्ट लोगों तक पहुंचा सकते हैं। एवं लोगों को पसन्द भी आता हैं। फ़िल्म डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि यह फ़िल्म समाज में होने वाली आपराधिक घटनाएं एवं अत्याचार के दर्द को बयान करती हुई समाज सुधार का मैसेज देगी। इस फ़िल्म केहीरो एवं निर्माता सोहन

धनारी ने राजस्थानी फिल्मों के मार्केट को लेकर दुःख व्यक्त किया। तथा आगे से सभी नियमित रिलीज होने वाली राजस्थानी फिल्मों को देखने का आह्वान किया। फ़िल्म के मुख्य किरदार खुशी सोनी, प्रिया गुप्ता, नरपत सिंह गौड़, लकीसिंह, शरद शर्मा, सुमन शर्मा,सत्यप्रकाश जांगिड़, अर्जुन शर्मा, राधे कुंवर, मुकेश सिंह हैं। इसी तरह नए कलाकार अशोक देवड़ा, अजीत राजू राणा, दिनेश मालपुरा, खेराज सैनी तथा गोपाल अरोड़ा के साथ इसकी शूटिंग जोधपुर एवं नागौर के आस पास इलाकों में हुई हैं। इस दौरान प्रीमियर रिलीज के मौके पर सभापति मीतू बोथरा, रेवन्त राम डागा, सुन्दरलाल नायक, श्याम नायक, डॉ. महेन्द्र मेड़ता, श्याम मेड़ता, सुखराम खेतलाव, दिनेश निम्बड़ी, एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया पत्रकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कान्तिलाल मेघवाल सहित कई राजस्थानी फिल्मप्रेमी मौजूद थे। इस मौके पर भामाशाह डॉ. महावीर जाखड़, डॉ. महेन्द्र, दीपनाथ सिद्ध, एवं कई अन्यों ने आर्थिक सहयोग किया।  नागौर : समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल कवरेज








@ Samjho Bharat
8010884848
75599250450


No comments:

Post a Comment