पाटौदी में जीनगर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।


बाड़मेर जिले के पचपदरा के निकटवर्ती पाटोदी में जीनगर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीनगर समाज के सरकारी सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। एवं नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उच्च प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके हुकमाराम गोयल, देवाराम पंवार एवं जेठाराम खत्री को जीनगर समाज रत्न से सम्मानित किया गया। तथा साथ में भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को

जीनगर युवा मंडल द्वारा 11 किलो की माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बाड़मेर महेंद्र चौधरी,अति विशिष्ट अतिथि ठाकुर देवराज सिंह पाटौदी, एवं राजस्व मंत्री हरीश जी चौधरी के पी ए रामनिवास ग्वाला थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनगर विकास समिति के अध्यक्ष हरीश जीनगर ने की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान पाटौदी रशीदा बानो, बालोतरा डीटीओ भगवानाराम गहलोत, डॉ. गौतम जीनगर, डॉक्टर रतनलाल

जीनगर,संपतराज जीनगर, प्रधानाचार्य अनिल कुमार जीनगर, जिला परिषद सदस्य बाड़मेर रुकमा लोहिया, खेराज राम हुड्डा,पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील ,जीनगर विकास बालोतरा के अध्यक्ष गोविंदरामजी गोयल, पूर्व पाटौदी सरपंच संतोषी जीनगर, एएनएम नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मदनलाल जीनगर, महेश कुमार राठौड़, एस आई प्रकाश जीनगर कार्यक्रम में शामिल थे। नवोदय विद्यालय में चयन करवाने वाले शिक्षक दलीचंद जीनगर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में चतुराराम गोयल, लूणाराम गोयल, मेहराराम गोयल,संपतराज सोनगरा, मुकनचंद









सोनगरा,ओमप्रकाश सोनगरा, राणाराम गुजर,नरपत चौहान एवं जीनगर समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तेजाराम गुर्जर ने किया। इस दौरान एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पत्रकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कान्तिलाल मेघवाल का भी साफा






एवं माला तथा मोमेंटों देकर सरकार के राजस्व मन्त्री हरीश चौधरी के निजी सचिव रामनिवास ग्वाला एवं जिला प्रमुख बाड़मेर महेन्द्र चौधरी तथा जीनगर समाज सेवा समिति पाटौदी ने किया।बाड़मेर/ पचपदरा/ पाटौदी : समझो भारत न्यूज डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल की स्पेशल कवरेज :

No comments:

Post a Comment