कैराना। अगस्त 2014 में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद सिंघल की हत्या के बाद सुर्खियों में आया कुख्यात बदमाश फुरकान गैंगस्टर के मुकदमे में जमानत छुड़वा कर कोर्ट में पेश हो गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


16 अगस्त 2014 को दिनदहाड़े बाजार बेगमपुरा में दुकान पर बैठे व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद सिंगल की हत्या कर दी गई थी। इसके 8 दिन बाद मुकीम गिरोह ने आयरन स्टोर के मालिक ममेरे भाइयों राजू और शंकर की रंगदारी ना देने पर हत्या कर दी थी। वही विनोद सिंघल की हत्या में वांछित फुरकान निवासी कैराना को पुलिस ने 2017 में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वर्तमान में फुरकान जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। फुरकान के ऊपर गैंगस्टर के मुकदमे भी दर्ज थे जिनमें भी उसे जमात मिली हुई थी। वही सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभा के दौरान अपराधियों को दी गई चेतावनी के बाद मंगलवार को कुख्यात फुरकान गैंगस्टर के मुकदमे में अपनी जमानत तुडवा  कर कोर्ट में पेश हो गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment