शामली देवी भागवत श्रद्धालुओ द्वारा देवी भागवत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवी भागवत में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया l

 


पुरानी सब्जी मंडी मैं स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर अट्ठे वाला मैं देवी भक्तों द्वारा विधिपूर्वक वैदिकमंत्रों उपरांत देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें भव्य व्यास पीठ पर विराजमान कुo वंशिका देवी कथावाचक ने सभी  श्रद्धालुओं को देवी भागवत की अमृत वर्षा का रसपान कराया सभी श्रद्धालुगण देवी भागवत की अमृत वर्षा का रसपान करते हुए श्रद्धा से झूम उठे और माता के जयघोष से  सारा क्षेत्र  देवीमय
हो गया इसके उपरांत व्यासपीठ पर विराजमान कुमारी वंशिका देवी का देवी भक्तों द्वारा पगडी पहनाकर और माला अर्पण कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कुo श्री वंशिका कथावाचक ने कहा जो श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक देवी भागवत को सुनते हैं उस पर मनन करते हैं उनके जीवन में सुख, शांति, वैभव ,कीर्ति ,यश, आदि बना रहता है उन्हें कभी भी दुखों का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि माता रानी का आशीर्वाद उनके ऊपर हमेशा बना रहता है देवी भागवत कथा के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्याओं को हलवा पूरी, कढ़ी चावल का भोजन करा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment