आज बात करते हैं हम अपने कस्बा बुढाना के देहात शफीपुर पट्टी बुढाना की जहाँ पर 16/10/021को हुई दर्द नाक घटना जो एक कबूतर को लेकर हुआ यूं कि प्रार्थी के घर पर अकरम व असलम पुत्रगण अशरफ़ निवासी शफीपुर पट्टी लुसाहना रोड़ बुढाना शोएब प्रधान के दफ्तर के पिछे कबूतर बाज आदमी है ओर अकरम का कबूतर प्रार्थी के यहाँ आकर बैठ गया ओर फिर अपने आप उड गया ओर कुछ देर बाद प्रार्थी के मकान पर अकरम असलम पुत्रगण अशरफ़ मांगा व गुलफाम राशिद पुत्र ठाकुर मांगा व गुलफाम व पन्द्रह आदमी अज्ञात निवासी शफीपुर पट्टी लुसाहना रोड़ बुढाना जो सट्टा किंग है
वो सभी लोग आये ओर इन्तजार s/o इरशाद पर टूट पड़े जिनके हाथों में पनच ओर बेल्ट थी हाथो में लिपटी हुई इन्तजार पर ताबड तोड़ हमला कर दिया ओर उस गरीब को इतना मारा की उसके कानों से खून बहने लगा तभी इरशाद इन्तजार के बाप ओर मा ओर पड़ोसी उसे अपने ई रिक्शा मे डाल कर थाना बुढाना ले गये थाना बुढाना ने बुढाना सरकारी अस्पताल डाक्टरी के लिए भेज दिया तभी इरशाद के पडोसी ने हमे थाना बुढाना बुलाया हम वरिष्ठ समाज़ सेवी थाना बुढाना गये
ओर तहरीर दी ओर इन्तजार को बुढाना अस्पताल ले आये बुढाना सरकारी अस्पताल के डाक्टर ने उसका मेडिकल परीक्षण किया ओर एक इंजेक्शन दिया ओर हम इन्तजार को लेकर फिर थाना बुढाना आये तो बुढाना पुलिस वहां दबिश पर गई अभी घायल इन्तजार थाने के बहार ही था कि अचानक इन्तजार की फिर तबियत बिगडनी शुरू हो गई हम इन्तजार को लेकर फिर बुढाना सरकारी अस्पताल आये तो बुढाना के डाक्टर ने कहा कि यह खपर भर रहा है इसे कुछ नहीं हुआ है इसे घर ले जाओ और हम घायल इन्तजार को उसके घर ले आये लेकिन दो घन्टे के बाद इन्तजार की तबियत बिगडनी शुरू हो गई तो इन्तजार के बाप इरशाद ने टैक्सी मँगाई ओर जिला मुजफ्फरनगर सरकारी अस्पताल ले गये ओर वहां जाकर भर्ती कराया गया जहाँ पर आज दिनांक बातारिख 18/10/021को हम अयाजुद्दीन सिदिदकी नम्बरदार बुढाना वरिष्ठ समाज़ सेवी इंडिया ओर हमारे साथ वरिष्ठ समाज़ सेवी चौधरी अनुपमा जी ज़िला मुजफ्फरनगर चिकित्सालय गये ओर इन्तजार का हाल जाना जहाँ जिला मुजफ्फरनगर चिकित्सालय के डाक्टरों ने बताया है
कि घायल इन्तजार की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है तभी हम अयाजुद्दीन सिदिदकी नम्बरदार बुढाना वरिष्ठ समाज़ सेवी इंडिया ओर चौधरी अनुपमा जी एस एस पी जिला मुजफ्फरनगर से मिलने पहुंचे लेकिन एस एस पी मुजफ्फरनगर से मुलाकात नही हो पाई तो हम देहांत एस पी जिला मुजफ्फरनगर से मिले ओर तमाम घटना की जानकारी दी
ओर एस पी देहांत ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ओर अगर दो दिन के अन्दर मुलजिमो को धारा 307के तहत जेल नहीं भेजा ओर सट्टा बाजार बन्द नही कराया गया तो हम वरिष्ठ समाज़ सेवी ओर राष्ट्रीय लोकदल की वरिष्ठ नेता चौधरी अनुपमा जी सड़कों पर उतर कर जन अन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे हम अयाजुद्दीन सिदिदकी नम्बरदार बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वरिष्ठ समाज़ सेवी इंडिया
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment