रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा निकाली गई जागरूकता रेली।


कैराना। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैराना नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद शामली की ओर से एक जागरूकता रैली जनपद न्यायालय परिसर कैराना से निकाली की गई। जागरूकता रैली के दौरान न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो के साथ स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी व आशाए मौजूद रहीं। जागरूकता रैली पानीपत खटीमा राजमार्ग से होते हुए चौंक बाजार, किला गेट चौकी, प्राचीन गौशाला भवन व बाबा बनखंडी महादेव मंदिर मार्ग से होते हुए तहसील परिसर में जाकर संपन्न हुई। जागरूकता रैली के दौरान स्कूली बच्चे व आंगनबाड़ी तथा आशाए अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थी। जिन पर लिखा था, आजादी का अमृत महोत्सव, न्याय सबके लिए, जस्टिस फॉर ऑल, निशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता अभियान, सबका सम्मान, न्याय द्वारा मध्यस्थता एवं सुलह समझौता व राष्ट्रीय एकता दिवस। तहसील में पहुंचकर जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सभी को कर्तव्य सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैंप आयोजित कर लोगों को कानूनो तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही विभिन्न निशुल्क सरकारी योजनाओं के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं।

नगर में एक बड़ी रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार, जिला अधिकारी जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पोक्सो) मुमताज अली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना सुरेंद्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट सुबोध सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अलका यादव, सिविल जज सीनियर डिविजन शामली श्रीमती प्रतिभा, सिविल जज सीनियर डिविजन कैराना व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार वर्मा, सिविल जज जूनियर डिविजन सुधा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह, उद्भव त्रिपाठी सीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान अपर जिला शासकीय अधिवक्ता ईश्वर चंद जाटव बार एसोसिएशन सचिव सालिम अली, शगुन मित्तल, मनीष कौशिक व अरशद खान सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहें।

@Samjho Bharat
8010884848
7599250450

No comments:

Post a Comment