मेरठ करोड़ो खर्च के बाद भी गोवंश बेहाल।


 मेरठ करोड़ो खर्च के बाद भी गोवंश बेहाल

भले ही यूपी की योगी सरकार गाय की हत्या को लेकर कड़े कानून बनाये हो उनकी देखभाल के लिए हर साल करोड़ो का फंड जारी किया जाता है लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी आज भी गौशाला में गायो की हालत बद से बतर हो गयी है जिन्हें आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है।गा

यो की ये बदहाल हालात जो आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख रहे हो ये कही और कि नही यूपी के मेरठ नगर निगम के वर्कशाप में खुले गोशाला की है जहाँ घायल लावारिस गायो को इलाज के लिए लाया जाता है लेकिन बिडम्बना देखो की आधा दर्जन गाये आज भी बदहाल हालात में है इसकी जानकारी जैसी ही स्थानीय लोगो को लगी उन्होंने जम कर हंगामा किया मीडिया के पहुँचने के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर अपनी लाहपरवाही एक दूसरे के ऊपर डालते नजर आए, हद तो तब हो गई कई दिनों से ये गोवंश भूखे पड़े थे न इन्हें खाने को चारा दिया जा रहा था न ही पानी और न ही इनकी देख रेख हो रही थी जब समझों भारत की टीम ने इस मामले की कवरेज करी तो मोके पर खड़े अधिकारी सफाई देते नजर आए वही जनता में अधिकारियों को मोके पर ही आड़े हाथों ले लिया अधिकारियों से साफ कहा आपके बसका नही इनकी सेवा करनीं तो हमे दे दो, अब देखने वाली बात ये है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा चारा ओर इलाज का रुपया आखिर जा कहा रहा है कौन कर रहा है इन घायल गायो के इलाज ओर चारे का घोटाला आखिर क्यों है इन सबका जिम्मेदार 

https://youtu.be/dwEGplIQ9zY

समझों भारत न्यूज़ मेरठ उत्तरप्रदेश से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment