खुईयाला की बेटी रेखा मेघवाल बनी डॉक्टर


जैसलमेर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल  की स्पेशल कवरेज : राजस्थान राज्य के जैसलमेर के सीमावर्ती खुईयाला गांव की बेटी रेखा मेघवाल डॉक्टर बनी है । खुईयाला निवासी अमृतराम इनखिया की पुत्री रेखा मेघवाल ने जोधपुर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पूर्ण की हैं। रेखा ने दसवीं की पढ़ाई खुईयाला के सरकारी विद्यालय से की है तथा अपनी प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल किया है। डॉ रेखा ने ग्रामीण इलाकों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को दिखाने का उदाहरण पेश किया है वहीं रेखा की चचेरी बहन अनिता भी डॉक्टर है। खुईयाला गांव की कई बेटियां उच्च पदों पर देश विदेश में सेवाएं दे रही है जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बालिका शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है। फकीराराम सौलंकी खुईयाला, जैसलमेर।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment