ताड़का का हुआ वध : भगवान राम लक्ष्मण ने विश्वामित्र जी से ली शिक्षा


कैराना। गत रात्रि नगर की गौशाला में चल रही श्री राम लीला महोत्सव गौशाला भवन कैराना में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें रामलीला महोत्सव के छठे दिन ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला कमेटी कैराना के संरक्षक श्री राकेश वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र जी अपने शिष्य राम लक्ष्मण को धनुष की शिक्षा और अन्य शिक्षाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं

और बताते हैं कि कुछ राक्षस गुरु विश्वामित्र और अन्य संतों को बेहद परेशान करते हैं l वही शिक्षा के दौरान मारीच और सुबाहु आदि राक्षस विश्वामित्र जी को तंग व परेशान करने पहुंच जाते हैं इस पर भगवान राम लक्ष्मण का उन राक्षसों से युद्ध होता है और भगवान राम उनका संघार कर देते हैं जब जनकपुरी के राजा जनक को सूचना मिलती है कि उनके राज्य में विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण के साथ आए हैं तो वह राम लक्ष्मण से और विश्वामित्र जी से मिलने के लिए जाते हैं और वहां पर सीता जी की पत्रिका उन्हें दिखाते हैं जिस पर विश्वामित्र जी बताते हैं कि आप अपनी पुत्री के लिए स्वंयमर रचाओ और जो तुम्हारी पुत्री का वर बनेगा वह नारायण होंगे l इसके उपरांत दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र जी अपने शिष्य राम लक्ष्मण को पूजा अर्चना की गई पुष्प एवं फल आदि एकत्रित करने के लिए भेजते हैं जिस पर भगवान राम लक्ष्मण पुष्प वाटिका में पुष्प लेने के लिए चले जाते हैं वही कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश आने के कारण लीला को बीच मे ही विश्राम देना पड़ा l

कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद रही और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात रहा lराम का अभिनय सतीश प्रजापत लक्ष्मण का अभिनय राकेश प्रजापत विश्वामित्र का अभिनय आशु गर्ग ताड़का का अभिनय अरविंद मित्तल वरुण कोशिक और आदित्य वह मारीच और सुबाहु का अभिनय  ऋषि पाल शेर और सोनू कश्यप ने किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजेश नामदेव डाक्टर रामकुमार गुप्ता सुशील सिंघल पंकज सिंघल वीरेंद्र वशिष्ठ अभिषेक गोयल विजय नारायण अंकित शिवम गोयल सागर मित्तल सन्नी धीरू राकेश वर्मा मोहनलाल आर्य अतुल गर्ग संजू वर्मा रोहित नामदेव रोहित बच्स डॉ सुशील कुमार नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे l

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment