भगवान राम के जन्मोत्सव पर बधाई : भगवान राम की बाल लीलाओं का मंचन


कैराना। गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में चौथे दिन भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म की लीला का मंचन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता जयपाल सिंह एडवोकेट और मोहन लाल आर्य जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव के चौथे दिन भगवान राम के जन्मोत्सव व बाल लीलाएँ दिखाई गई

साथ ही प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि महाराजा दशरथ अपने गुरु वशिष्ठ को बुलाते हैं और अपने चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार कराते हैं दृश्य में दिखाया गया कि महाराजा दशरथ के चारों पुत्र पालने में झूल रहे हैं

और तीनों माताएं उन्हें झूला रही हैं गुरु वशिष्ठ महाराजा दशरथ के चारों पुत्रों के नाम राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न रखते हैं और बताते हैं कि भगवान राम नारायण का दूसरा अवतार है इनके अनेकों नाम से जाना जाएगा

इसी दौरान भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में खुशियां मनाई जाती हैं और घर-घर में जन्मोत्सव मनाया जाता है और महाराजा दशरथ से बधाई लेने के लिए किन्नर अप्सरा फकीर माली महिलाए आदि महाराजा दशरथ के महल में पहुंचते हैं

जिस पर प्रश्नचिह्न होकर महाराजा दशरथ सभी को उचित उपहार आदि देते हैं l राम का अभिनय प्रेरक गर्ग लक्ष्मण का हीरक गर्ग भरत का देव गर्ग शत्रुघ्न का चित्रक गर्ग महाराजा दशरथ का अभिनय रामनिवास सैनी वशिष्ठ का अभिनय प्रमोद कुमार गोयल सुमंत का अभिनय रिशिपाल शेरवाल बधाई

में सखियों का अभिनय अनिल कुंगरवाल राकेश गर्ग शिवम धीरू सागर मित्तल सनी वाशु मित्तल आदित्य नामदेव सोनू कश्यप पुनीत गोयल ने किया वही कार्यक्रम के दौरान कलाकारों पर इनमो की बौछार लग गई

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से डॉ राम कुमार गुप्ता अतुल गर्ग राकेश वर्मा वीरेंद्र वशिष्ठ राजेश नामदेव विजय नारायण तायल डिंपल अग्रवाल सुशील सिंगल जयपाल परवीन नवीन शर्मा आलोक गर्ग आशु गर्ग अभिषेक गोयल अमन गोयल राकेश प्रजापति पंकज सिंघल रोहित नामदेव सुनील रोहित अंकित संजू वर्मा अनमोल कुछल नीटू सोनू बंसल आशीष नामदेव कार्तिक वंश गोयल अर्पित पारस आयुष गर्ग वैभव कंसल संजीव वर्मा राहुल बंसल आदि मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment