कैराना। वर्षों से बाल्मीकि समाज की पुश्तैनी भूमि खाली पड़ी है जिस पर शुक्रवार को बाल्मीकि समाज के लोगों ने पौधारोपण किया। वहीं बाल्मीकि समाज के लोगों ने खाली भूमि पर भगवान बाल्मीकि मंदिर, आश्रम, समाज की धर्मशाला तथा साधना केंद्र खोलने की योजना बनाई। सरकारी अस्पताल के सामने वर्षों से नगर के बाल्मीकि समाज की करीब 16 बीघा भूमि खाली पड़ी हुई हैं। जिस पर कूड़ा करकट डाला जाता हैं। जिससे भयंकर गंदगी एवं बीमारियां फैलती है। शुक्रवार को बाल्मीकि समाज के लोगों ने भाजपा जिला महामंत्री दीपक कुमार चंद्रा के नेतृत्व में खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया। दीपक चंद्रा ने बताया कि उनके समाज की पुश्तैनी भूमि वर्षों से खाली पड़ी हुई है। नगर पालिका द्वारा खाली पड़ी जमीन पर नगर का कूड़ा डाला जाता है। जिस कारण आसपास का पर्यावरण भी खराब हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं सिंचाई विभाग के सहयोग से खाली पड़ी भूमि में सैकड़ों पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाल्मीकि समाज की मांग है कि उनकी खाली पड़ी भूमि पर महर्षि भगवान बाल्मीकि आश्रम, भव्य मन्दिर, पार्क बनाने और कम से सैकड़ों की संख्या में अलग अलग किस्म के सुन्दर पेड़ पौधे रोपण करने के अभियान को गति देकर योजनाएं बनाई हैं। इस दौरान सचिन चटोला, रवि झंझोट, सन्नी झझोट, राजू पाहीवाल, बिट्टू पाहीवाल, कमल सुरेश चंद्रा, गौरव चंद्रवाल, चमन चंद्रा, सूरज चंद्रा, घनश्याम, मनोज झंझोट, अशोक कुमार आदि सामाज के लोग मौजूद रहे ।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment