क्षेत्र के गांव गंदराऊ में राशन डीलर के पुत्र पर कार्ड धारकों से अभद्रता के आरोप, आपूर्ति निरीक्षक ने की जांच।


कैराना। ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों सहारनपुर आयुक्त व एसडीएम को गांव के राशन डीलर के पुत्र द्वारा कार्ड धारको के साथ अभद्रता व्यवहार करने व कम राशन देने की शिकायत की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक ने गांव में पहुंचकर सस्ते गल्ले की दुकान की जांच की।गत 22 सितंबर को तहसील क्षेत्र के गांव गंदराऊ निवासी ग्रामीणों ने सहारनपुर आयुक्त व एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें गांव वासियों ने बताया था

कि उनके गांव में सस्ते गल्ले की दुकान खतीजा पत्नी आबिद के यहां चल रही थी। मगर कुछ दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो चुकी हैं। जिसके पश्चात उक्त दुकान मृतक का लड़का आजम चला रहा हैं। जो अवैध हैं। राशन डीलर का पुत्र राशन मांगने पर कार्ड धारकों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है तथा कई कई माह का राशन भी नहीं देता। ग्रामीणों ने सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव जल्द से जल्द पात्र व्यक्ति के हक में कराने की मांग की थी। वहीं मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक मदन पाल पुलिस के साथ गांव में राशन की दुकान की जांच करने पहुंचे। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा की गई सस्ते गल्ले की दुकान पर अनियमितता की शिकायत की जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट तैयार उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment