हौसला- 'शिक्षक कवि सम्मेलन' का ऑनलाइन आयोजन


 हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास,प्रसार तथा इसके प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा प्रथम ऑनलाइन अखिल राज्य 'शिक्षक कवि सम्मेलन-हौसला' का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री अजय सिंह तथा कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत की प्राचार्य श्रीमती अनुराधा शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत श्री राघवेंद्र सिंह रहे ।उक्त कार्यक्रम में जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति और अभिव्यक्ति द्वारा हिन्दी के इस्तेमाल के लिए सभी को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।

शिक्षक कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह द्वारा अपने प्रेरक संबोधन द्वारा हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए के साथ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आज प्रथम दिन के प्रतिभागी शिक्षक कवियों का उत्साहवर्द्धन किया गया।अध्यक्षता प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा की गयी।



 शिक्षक कवि सम्मेलन में विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने अपनी रचनाओं द्वारा हिंदी के विकास एवं उसको प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित सभी श्रोताओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अमरोहा से रेखा रानी, सीतापुर से सुचिता शर्मा ,बागपत से मनोज कुमारी नै, बागपत से अमित

गोयल,आगरा से सतीश कुमार ,बागपत से विचित्र वीर, लखनऊ से आदिल मंसूरी,अमरोहा से हेमा तिवारी, बागपत से प्रतिभा ,जितेंद्र सीमा शर्मा ,संदीप मलिक, ज्योति सागर ,टीना ,सरोज बाला आदि ने अपने काव्य पाठ द्वारा हिंदी  के

प्रोत्साहन एवं सामाजिक समस्याओं से संबंधित काव्य पाठ किया।कार्यक्रम में बस्ती से विमल आनंद,बुलंदशहर से फिरोज खान, हापुड़ से

भावना शर्मा ,बागपत से एसआरजी श्वेता वर्मा,नीतू यादव अमित कुमार मौर्य ,एआपी जितेंद्र कुमार,श्याम सिंह,रविंद्र सिरोही का सहयोग रहा।कार्यक्रम का बहुत सुंदर एवं सफल संचालन हापुड से भावना शर्मा,बागपत से श्वेता वर्मा और मौ० यामीन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया किया गया।कार्यक्रम 

के समापन पर डायट प्रवक्ता बड़ौत श्रीमती गीता राठी द्वारा पूरी टेक्निकल टीम,प्रतिभागियों की प्रशंसा और उत्साहवर्द्धन एवं  कल

द्वितीय दिवस की शुभकामनाओं को प्रेषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment