टूंडला दिनांक 24/8/21 को सिकरा आश्रम , पारस मार्केट प्रदेश कार्यालय , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की उपस्थित में समस्त पदाधिकारियों ने आज़ादी के महान क्रांतिकारी शिवराम हरी उर्फ राजगुरु जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई , आज ही के दिन महान शहीद राजगुरु जी का जन्म मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में महाराष्ट्र में हुआ था बचपन में इनके पिता का देहांत हो गया था
परवरिश बड़े भाई और मां ने की थी संस्कृत सीखने के लिए वाराणसी विद्यालय में 12 वर्ष की आयु में एडमिशन लिया वहां पर इनकी मुलाकात आजादी के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी से हुई और उनसे बहुत प्रभावित हुए , उसके बाद सरदार भगत सिंह से इनकी मित्रता हुई , शहीद-ए-आजम से ऐसी मित्रता हुई जो आखरी सांस तक उनके साथ रही , राजगुरु ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के साथ मिलकर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया और अंग्रेज अफसर सांडर्स को भगत सिंह के साथ मिलकर गोली मार कर हत्या कर दी
, 8 अप्रैल 1929 को सरदार भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर अंग्रेजों की असेंबली संसद में बम फेंका , इन दोनों केसों का दोषी मानकर अंग्रेज सरकार ने 23 मार्च 1931 को सरदार भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव जी को फांसी देकर शहीद कर दिया , श्री बेदी ने कहा , देश की आजादी में राजगुरु जी नाम एक अहम स्थान रखता है ऐसे महान वीरों को आज की सरकारों की ओर से
शहीद का दर्जा न देना देश का दुर्भाग्य है जो वीर सूली पर फोन को शहीद का दर्जा नहीं मिला और जो नेता सत्ता का सुख भोग कर गए उनको भारत रतन दिया , , जय हम भारत वासियों के लिए सबसे बड़ा शर्मसार का विषय है संगठन भारत सरकार से मांग करता है देश की आजादी में जिन वीरों को फांसी पर लटका दिया गया उनको भारत रतन और क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दे |
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , दीपक सलूजा ब्रज प्रदेश प्रभारी , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक, संजय पाल प्रदेश प्रभारी, गोपाल शर्मा मंडल अध्यक्ष, सरदार सरनजीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार, जितेंद्र कुमार उर्फ मोंटी, गुरूलीन कौर , नकुल गुप्ता, राजवीर सिंह बंटी पाल मंडल महासचिव, संजय यादव,
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment