दीन दुखियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है-अमित राणा

बडौत। दिल्ली सहारनपुर रोड पर डॉक्टर इसाक मेमोरियल लाइफ केयरअस्पताल का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद बडौत के अध्यक्षडॉ अमित राणा ने कहा कि बीमार और दुखियों की सेवा करना ही सबसेबड़ा धर्म है। डॉक्टरों को चाहिए कि वह पैसों की कमाई के लिए अस्पताल का निर्माण ना करें बल्कि जो गरीब और दुखी है उन लोगों की सेवा करें। चिकित्सक भगवान का रूप होता है। उसे मरीज की बीमारी कि सच्चे मन से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल का सीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ अल्सबात और सोनू व मास्टर शकील अहमद,कवर इकबाल,आरिफ, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त मास्टर हारून अली मनव्वर, उस्मान मनव्वर पत्रकार, पूर्व जिला जेल विजिटर गुलजार मनव्वर, डॉक्टर महिनुदीन (बाल रोग विशेषज्ञ), श्रीमती डॉक्टर खान, डॉक्टर इशरत शाहजहांपुर,डॉ भीम सिंह खोखर,चौधरी चाहीराम, चौधरी ओम प्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment