बिहार/मुजफ्फरपुर 75 वाँ स्वंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के पंडित जवाहर लाल स्टेडियम में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री मिहिर कुमार सिंह ने झंडा तोलन किया।

 


इस दौरान अपने अभिभाषण में  श्री मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में मोहन दास क्रमचंद गांधी को महात्मा बनाने का श्रेय

चंपारण को भी जाता है, प्राणों की आहुति देने वाले वीरो को नमन करता हूं। वही कोरोना संक्रमण की रोक थाम और नियंत्रण को लेकर जिला

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी प्रतिबंधता के साथ कार्य किया जा रहा है साथ साथ जल जमाव की समसायों से निजात दिलाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने अभिभाषण में कई  महत्वपूर्ण बात

को बताया और कहा हम हमसब सदैव विकाश के पथ पर आगे बढ़ते रहे इसको लेकर लगातार प्रयास किया और विकाश का काम किया जा रहा है !!

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment