झिंझाना 22 अगस्त।। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था एवं विश्वास के साथ रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।


श्रावण मास की पूर्णिमा पर आस्था और विश्वास के साथ रक्षाबंधन का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की कामना की तो

भाई ने उपहार स्वरूप बहन को सम्मान एवं अर्थ दान देकर राखी भादो के त्यौहार की परंपरा का निर्वहन किया। आज प्रातः काल से बारिश के

कारण आवागमन में बाधा जरूर उत्पन्न हुई परंतु वह आस्था पर भारी नहीं रही और बहनों ने अपने भैया तक पहुंच कर इस पर्व की आन -बान - शान को हर्षोल्लास के साथ निभाया। बाजार में मिठाइयों एवं फलों की

खरीदारी जमकर हुई। सड़कों पर वाहनों की भरमार के चलते सरकारी एवं निजी वाहनों में सवारियो  की खचाखच भीड़ रही। पुलिस व्यवस्था

निर्धारित स्थानों पर चुस्त-दुरुस्त रही। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के साथ राखी भादो का

त्यौहार मनाया गया है।

प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment