विश्व पर्यावरण दिवस कल बीत जाने के बाद भी हमे लगातार हम पर्यावरण की रक्षा का ध्यान रखें , पर्यावरण दिवस को 1 दिन का ना रहने दें , हमने आज मनाया और कल हम भूल गए , यह हमें परंपरागत तरीके से बनाने वाले त्योहारों की तरह नहीं , यह सतत व निरंतर चलने वाली
प्रक्रिया की तरह होना चाहिए क्योंकि प्रकृति हमे ऑक्सीजन निरंतर देती है प्रकृति हमे जल निरन्तर देती है , प्रकृति हमे भोजन निरन्तर देती है , इसलिए हमें भी पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिदिन कुछ ना कुछ करते रहना है उक्त विचार विश्व पर्यावरण दिवस के अगले दिन नई मंडी गौशाला में 10 से 12 फुट ऊंचे पन्द्रह पवृक्ष लगाते हुए निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल में व्यक्त किये
आज दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट शामली के तत्वधान में नवीन मंडी अस्थाई गौशाला मैं वृक्षा - रोपण किया गया वृक्ष लगाने से पर्यावरण स्वच्छ होता है । कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य योग संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व श्री अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन ने संयुक्त रुप से वृक्षारोपण की शुरुवात की ततपश्चात गणमान्य लोगों ने 15 वृक्ष लगाए गए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रमेश बजाज , मुकेश वर्मा, सरवन संगल, मदन मोहन इंसा, प्रदीप पुंडीर, परमिंदर मलिक, विपिन नेताजी, दीपक
रोहिल्ला, विनोद मोदी, लोकेश शर्मा, दिनेश, मनोज शर्मा। आदि अनेक गणमान्य लोगों भाग लिया ।
जितेंद्र शर्मा
अध्यक्ष
दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट
शामली
न्यूज़ व फोटो
arvin_rc@yahoo.com
से भी भेजे गए है
No comments:
Post a Comment