मुज़फ़्फ़रपुर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी के द्वारा 15 गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना ।


मुजफ्फरपु जिला प्रशासन  ने आज 15 गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।  आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत), यूनिसेफ,

एवम् अन्य डोनरो के सहयोग से कोरोना वायरस संक्रमण  से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम ।"वैक्सीन लगाओ देश बचाओ । एवम् बाढ़ के समय कोरोना से बचाव हेतु,साथ ही चमकी बुखार से बचाव को लेकर "चमकी को धमकी"हेतु। जागरूकता रथ का शुभारंभ जिला अधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। इसमें कुल पंद्रह जागरूकता रथ पांच प्रखंडों


सकरा,मुरौल,बांद्रा,बोचहा एवम् मुशहरी के सभी ग्राम पंचायतों में  अगले तीस दिनों तक घूम– घूम कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही चमकी बुखार से रोकथाम एवम बाढ़ के समय कोरोना से बचाव हेतु, सामुदायिक स्तर पर प्रचार रथ द्वारा  प्रचार–प्रसार के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।जिसके लिए जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रचार रथ को हड़ी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त,जिला सूचना एवम जन –संपर्क पदाधिकारी,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवम  आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) से जय प्रकाश सिंह ,मुकेश चंद्रा,धीरज कुमार, भास्कर मित्रा ,रणवीरकुमारसिंह,चंद्रमणि कुमार आदि मौजूद रहे।



बाईट    जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment