लॉकडाउन में नगर में घूम घूम कर गरीबों को दे रहा है भोजन : क्रांतिकारी संगठन आप और हम


टूंडला में  रोटी बैंक, राहत सेवा के तहत गरीबों को दिया जा रहा है भोजन ... आप और हम राष्ट्रीय ......  

उत्तर प्रदेश जिला फ़िरोज़ाबाद तहसील टूंडला  एम पी रोड नई बस्ती में रोटी बैंक राहत सेवा रसोई गरीबों के लिए क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले ,   प्रतिदिन चलाई जा रही  रोटी बैंक रसोई में गरीबों के लिए   72 पैकेट   भोजन के,


नगर में ,रेलवे स्टेशन मंदिर , साई मंदिर , नई बस्ती में कुछ गरीब परिवारों को , और मंदिर पर भूखे साधुओं को और  बडा चौरह से ,मोहम्मदाबाद मंदिर  ,,  से, लेकर स्टेशन  तक घूमने वाले गरीब लोगों को , बी एस बेदी और उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन  भोजन वितरण किया ,जा रहा है ,,संस्था से  भोजन पाकर भूखे गरीबों के चेहरों पर मुस्कान अाई  ,श्री बेदी ने कहा जिस तरह से शासन प्रशासन अनाथ बच्चों की व्यवस्था सरकारी खर्चे पर करा रहा है इसी तरह नगरों में कूड़ा बीनने वाले, बाबा   भीख

मांगने वाले गरीब दिव्यांग आदि की व्यवस्था  एक नगर में सुनिश्चित स्थान चयन करके प्रशासन की देखरेख में ठहरने व भोजन की व्यवस्था कराए इस नेक कार्य में स्वमसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए , तो शहर में कोई भी गरीब भूख नहीं सोएगा , ,  संस्था का एक ही उद्देश्य है  नगर में कोई भॊ गरीब भूखा ना सोए ,

सहयोगी करता समाज सेवी उपस्थित रहे ,  


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , श्री राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी,  डॉ अमित कुमार समाज सेवी ,,  दिलीप गौड़ समाजसेवी, अनंत कुमार अग्रवाल , समाज सेवी , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव   समाज सेवी टूंडला गैस, श्री राजकुमार अरोड़ा


सुरमेवाले , समाजसेवी सेवी ,  विपिन हलवाई समाजसेवी, सरदार सरनजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, सरदार मनप्रीत सिंह कीर समाजसेवी, समाजसेवी, जावेद अली पत्रकार समाजसेवी, तेजिंदर  कौर समाजसेविका ,  गुरुमुख दास, गुरुलीन कौर ,

No comments:

Post a Comment