लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बनकर फिर गरीबो की मदद को आगे आये अरविंद संगल


सक्षम व्यक्ति यदि वंचित नि:सहाय की सेवा करे तो उसके मन को शांति जरूर मिलती है , पिछले वर्ष करोना काल में सरकार व सामाजिक संस्थाओ  द्वारा परिवारों की लिस्ट बनाकर पूरे महीने का राशन उन तक पहुंचा था , बना बनाया खाना भी अनेक संस्थाएं गरीब लोगों तक लेकर जा रही थी ।

इस बार कोरोना आने पर  पूर्ण लोकडॉउन नही है  , चुनौतियां अलग है लेकिन अत्यंत गरीब आदमी , बेसहारा परिवार, विधवा महिलाएं इनके लिए चुनौती उतनी ही बड़ी है जितनी पहले थी , आज कोरोना कर्फ्यू रूपी  लॉकडाउन के लगभग 15 दिन होने जा रहे हैं , गरीब का काम व सहारा छूट रहा है , घर को चलाने में दिक्कत आ रही है । इन्हीं दिक्कतों


को दूर करने के लिए शामली के अनेक संस्थाएं ऐसे परिवारों को तलाश करके , उनको सूखा राशन जैसे आटा , दाल , सरसों का तेल  , मिर्च,  चीनी , चायपत्ती , आदि का  राशन का पैकेट बनाकर ऐसे लोगों को प्रदान कर रही है ऐसी ही संस्थाओं में सर्वोत्तम काम करने वाली संस्था श्री जय हनुमान सेवा मंडल आज 7 परिवारों को यह राशन दे रहा है , मैं अपनी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं मानवता के हित में वास्तव में मंडल

उसके पदाधिकारी और सहयोगी काम कर रहे हैं उक्त विचार राशन वितरण कार्यकर्म  के मुख्य अतिथि अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामलीं  ने राशन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों व अतिथियों के मध्य कह कर राशन वितरण का कार्य शुरू कराया ।



श्री जय हनुमान सेवा मंडल रजिस्टर्ड शामली के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि पिछले सप्ताह की तरह आज फिर से कोरोना महामारी के दौरान कुछ जरूरतमंद परिवारो को भोजन सामग्री वितरित की गई जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप मे  मंडल के संस्थापक संरक्षक श्री अरविंद संगल जी... (निवर्तमान चैयरमेन शामली) ,श्री नरेंद्र अग्रवाल जी, श्री राममेहर गर्ग जी, श्री अशोक कोरियर जी, श्री कुलश्रेष्ठ सैनी जी , खुशीराम जी अरोरा , श्री सुरेंद्र बंसल जी , श्री विजय गोयल जी मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष पवन गोयल जी. रजत गोयल आदि  एवम सहायता लेने वाले व्यक्ति व उनके परिवार उपस्थित रहे ।@



No comments:

Post a Comment