झिंझाना 2 मई। शांति सौहार्द एवं शिथिलता के साथ आज गांव पंचायत मतगणना का दौर रविवार को प्रातः लगभग 8:00 बजे शुरू हुआ।


 पहले राउंड की 29 ग्राम सभाओं की मतगणना का कार्य शुरू हुआ था। जिसमें गांव प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, एवं बीडीसी सदस्य का चुनाव हुआ था। जिस कारण बैलेट बॉक्स से चार प्रकार के चुनाव पत्र निकालना, छांटना और उन्हें समेटना एवं क्रम से

लगाकर उनकी गिनती करने का काम बड़े ही शांति सौहार्दपूर्ण एवं ठंडे ढंग से किया गया। परिणाम स्वरूप मतगणना के 12 घंटे बाद तक लगभग 11 प्रधान ही निर्वाचित घोषित हो सके। आगे अनवरत रूप से

मतगणना का कार्य जारी है। जनपद शामली के जिला अधिकारी जसजीत कौर, एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मतगणना स्थल पर लगातार दौरा कर पैनी नजर रखे हुए हैं। मतगणना स्थल राष्ट्रीय शिक्षा

सदन इंटर कॉलेज को बनाया गया है। एसडीएम ऊन मनी अरोड़ा, चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार , खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार की उपस्थिति एवं देखरेख में मतगणना का कार्य जारी रहा। राशन डीलर

विभाग के सौजन्य से सभी कर्मचारियों के खानपान एवं रहन सहन की व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई। जिसमें सलेक चंद वर्मा, सचिन कुमार,

मनीष कुमार, आदित्य आदि का योगदान रहा। हालांकि नगर पंचायत स्तर पर कस्बे के बाजार एवं मोहल्ले की बैरिकेटिंग कर रास्ता अवरुद्ध

किया गया है। परंतु ऊन शामली मार्ग के खुला होने से प्रत्याशी समर्थकों से माहौल देखते ही बन रहा है। पुलिस को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार चेतावनी देनी पड़ रही है। कोराना कर्फ्यू के दौरान कस्बे में फलों की बिक्री बेरोकटोक जारी रही। जिन पर महंगाई का असर

जबरदस्त तरीके से देखने को मिला। मजबूरन लोगों को केला, पपीता, सेव, तरबूज, अनार ,चीकू, आदि फल एवम सब्जी महंगे दामों में खरीदने पड़े।

ब्रेकिंग न्यूज़

ऊन ब्लॉक में जीत दर्ज कर प्रधान पद हेतू निर्वाचित, उम्मीदवार की सूची

1🌹परीक्षित ,   भोगी माजरा से

2🌹प्रवीण कुमार,      बझेडी से

3🌹देवेंद्र कुमार   सिकन्दर पुर से

4🌹श्रवण            जैनपुर  से चुनाव जीत गए हैं।

5🌹जैनपुर छतैला से श्रवण कुमार ने 

प्रतिद्वंदी रिंकू को हराया

6🌹बझेड़ी से प्रवीण कुमार ने प्रतिद्वंदी चंद्रवीर को हराया

7🌹कबीरपुर ( एहतमाली ) ख्वाजपुरा से जासो उर्फ संजीला ने प्रतिद्वंदी फानों को हराया

8🌹मछरौली में राजेंद्र ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी विकास को हराया।

9🌹हसनपुर ( अंबेहटा ) में 

 रूप सेन ने प्रतिद्वंदी रहमुद्दीन को हराया

10🌹कमालपुर से सुंदरलाल ने 

 प्रतिद्वंदी दर्शन देवी को हराया

11🌹ग्राम भाट्टू से प्रधान पद के लिए 

कोमल ने पिंकी को हरा कर गांव पंचायत प्रधान की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है।

                प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment