12 May से शुरू हुआ Coffee With शख्सियत का सफर Dr. Ruby के साथ

 


12 मई को हमारे लखनऊ की आन बान और शान नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रथम महिला महापौर आदरणीय #माननीय श्रीमती Sanyukta Bhatia   दीदी ने किया ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन किया 15 मिनट के लिए डॉक्टर ruby Rai Sinha के साथ जूम मीटिंग पर माननीय महापौर साहिबा आए और लखनऊ को दिया संदेश और किया Online कार्यक्रम का उद्घाटन साथ ही वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन और डॉक्टर ruby Rai Sinha को इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए दी बधाई और शुभकामनाएं 

और लखनऊ वासियों को किया Covid 19 #संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक 

Coffee With शख्सियत,

सुनेगा इंडिया* 🎤

डॉक्टर Dr. Ruby के साथ*💊



हर रोज कोई एक शख्सियत से सांझा करेंगे उनके अनुभव, उनके शौक, उनकी दिनचर्या और #कोविड-19 संक्रमण काल में जीवन जीने की कला

इस जागरूकता भरे कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर ruby Rai Sinha


होम्योपैथिक डॉक्टर होने के नाते लखनऊ की एक शख्सियत के साथ रोज लाइव बात करेंगी,,,, साथ ही कोविड-19 ने के तरीके और किस तरह से उस शख्सियत ने कोविड-19 जीने की कला सीखी और कोविड-19 से खुद के परिवार को बचाया इस पर भी बात होगी इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां भी पहुंचाई जाएंगी


हर मेहमान शख्सियत को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा

No comments:

Post a Comment