धोखे से पैन कार्ड मांग कर बनाई फर्जी फर्म


सिरसा शहर के गौशाला रोड निवासी हरमीत सिंह का पैन कार्ड इस्तेमाल कर फर्जी  फर्म बनाकर कर करोड़ों रुपए का कारोबार करके सरकार को चूना लगाने  व धोखाधड़ी के आरोप में शहर थाना पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया उनमें  गोपाल मित्तल निवासी   नहोरिया  बाजार व अमित गोयल निवासी अग्रसेन कॉलोनी सिरसा शामिल है पुलिस को दी गई शिकायत गौशाला रोड निवासी हरमीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में दोनों आरोपियों ने मिलकर जी और उसके नाम से बैंक खाता खुलवा लिया और जब आयकर विभाग का उनके पास नोटिस आया है तब उसके बारे में ठगी  होने का पता चला जब उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से बातचीत की तो दोनों ने उसे किसी को  बताने से मना किया और  जान से मारने की धमकी दी उसके बाद पुलिस को मामला दर्ज करवाया गया पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


 समझो भारत न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर हरजिंदर सिंह सिरसा हरियाणा

No comments:

Post a Comment