उप-मंडलीय अभियंता फोन्स शामली की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही हैं। बीते वर्ष भी यहां से सेल चोरी हुए थे। जनपद मे टावरो से बैटरे चोरी करने का गिरोह जनपद मे सक्रिय है। थानाभवन से भी एक सप्ताह के अंदर दो टावरो के बैटरे चोरी हुए है।
शुक्रवार को बीएसएनएल के उपमंडलाधिकारी ईश कुमार मल्होत्रा ने थाना झिंझाना मे तहरीर देते हुए बताया कि ऊन रोड पर कस्बा स्थित दूरभाष केन्द्र से बीती रात्रि मे ताले तोडकर वहां पर रखे 600 ए एच
क्षमता के 24 सेल बैटरी व 1250 एएच की क्षमता के चार सेल सहित केन्द्र से 28 सेल चोरो द्वारा चोरी कर लिये गए है। सुबह होने पर सेल
चोरी होने की जानकारी लगी। कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया चोरी की सूचना मिली है जांच की जा रही है।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment