श्री गुरु तेग बहादुर जी के, चार सौ ,साला दिवस पर ,भारत सरकार, उनके बलिदान को पाठयक्रम में करे लागू : बी एस बेदी

 


बलिदानियों के सम्मान में आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने    एक ऐसे महान तपस्वी वीर योद्धा , हिन्द की चादर , और तिलक जनेऊ के रक्षक , श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के आने वाले 400 सौ साला जयंती के उपलक्ष्य पर , यह मांग की है गुरु तेगबहादुर जी और उनके पुत्र गुरु गोबिंद सिंघ जी के समस्त परिवार के बलिदान को , सरकार पाठयक्रम में लागू कर सारे देश के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाया जाए ,  क्योंकि  भारत  देश की नींव गुरु तेगबहादुर जी की शहादत  और पूरे परिवार की शहादत से रखी हुई है, देश और हिन्दू धर्म के लिए बलिदान देकर , तिलक को बचाया ऐसी मिसाल दुनिया के किसी इतिहास में देखने को नहीं मिलती ,   

गुरु जी के परिवार की शहादत की मांग को संगठन  निरंतर भारत सरकार से  कर रहा है , सन 2019 में  माननीय प्रधान मंत्री जी के नाम ज्ञापन देकर शुरुआत की आज देश के अन्य राज्यों से हिन्दू  , मुस्लिम भाई भी गुरु तेग बहादुर जी के लिए मांग उठा रहे हैं , ,  गुरु जी ने हिन्दू धर्म के लिए अपना  बलिदान दिया, अन्य धर्म गुरुओं की कट्टरता ,और सरकार की अनदेखी से  गुरु तेग बहादुर जी के परिवार की  अनमोल शहादत  से ,देशवासियों को  वंचित कर दिया , और आज यही कारण है  गुरु जी को  सिखों के गुरु तक सीमित कर दिया , जबकि गुरु जी  सभी धर्मो को समान समझते थे और सभी को अपना समझते थे , उनकी


लड़ाई तो जुल्म और अन्याय के विरुद्ध थी , जैसे जैसे आज विज्ञान शक्ति बढ़ रही है इंटर नेट सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ी लिखी पीढ़ियों को बलिदानियों के इतिहास की जानकारी हो रही है , समय के साथ साथ उनके खोए हुए सम्मान के दर्जा के लिए मांगें उठ रही है , अफसोस होता है ऐसे महान बलिदानी गुरुओं  लिए आवाम  आवाज उठाकर कर उनके लिए सम्मान की मांग करती है जबकि इन महान गुरुओं का तो सारा संसार ही है , ,  

भारत सरकार को पुनः गुरु तेगबहादुर जी की 400 साला जयंती  आने से पहले ही  , गुरु जी और उनके परिवार की शहादत को पाठयक्रम में लागू कर दे , इस से बढ़ा देश के लिए कोई तोफा नहीं होगा , 

 बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment