ऊर्जा के साथ कायाकल्प स्कूलो का जरूरी - डीपीआरओ वीडीयो व कर्मियों के बैठक से चले जाने पर रही अफरा-तफरी


बीआरसी मुख्यालय पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आयोजित बैठक का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया डीपीआरओ ने दो टूक शब्दों में कहा की मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत बेसिक स्कूलों का कायाकल्प जरूरी है बीएसए केके ओझा ने शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए । उन्होंने कहा स्कूलों में काम अधूरे पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी समेत डीपीआरओ बीएसए वीडियो प्रधानाध्यापक व पंचायत सचिव को आमंत्रित किया गया था लेकिन व्यवस्था में भेदभाव होने पर वीडियो जेएन राव समेत पंचायत सचिव बैठक से उठकर चले गए जिस से हड़कंप मच गया डीपीआरओ श्री मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई मिश्रा व बीएसए ने कहा की विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 बिंदुओं पर कार्य होने हैं जिसमें विद्यालयों की रंगाई पुताई विद्युत व्यवस्था चारदीवारी जल व्यवस्था आदि 14 बिंदु प्रमुख रूप से हैं मिश्रा ने कहा कि पंचायत सचिव व प्रधानाध्यापक कंधे से कंधा मिलाकर नवीन ऊर्जा के साथ कायाकल्प योजना को पूर्ण कराएं बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने बताया की 40 विद्यालय सत प्रतिशत कायाकल्प मैं संतृप्त हो चुके हैं 27 स्कूलों के शौचालय में टाइल्स नहीं लगे 29 स्कूलों के कक्षा कक्ष जीवन सिंह हैं वही 77 रसोई घरों में अभी तक टाइल्स नहीं लगाए गए हैं 10 स्कूलों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था नहीं है उन्होंने कहा विशदुआ जसपुरापुर कुलहापुर बहादुरपुर गढ़िया कछपुरा गौरियापुर खुदलापुर सियरमऊ तिलपही समेत 12 स्कूलो की हालत जरजर है कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा ने किया जबकि सीडीओ बैठक में नहीं पहुंचे।

कम्पोजिट विद्यालय जलालाबाद में लगी टी एल एम व ई पाठशाला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवँ जिन विद्यालयों में कायाकल्प के चौदह बिंदुओं में से बारह बिंदुओं तक कार्य पूर्ण होचुके हैं वहाँ के प्रधानध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही जिन अध्यापकों द्वारा विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य एवँ ई पाठशाला के माध्यम से उच्च गुणवत्ता बनाने में अपना विशेष सहयोग दान करने वाले अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों व व अध्यापकों को धन्यवाद देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट की इसके साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ जिला अध्यक्ष सुशील यादव व ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद, रमाकान्त पाल एवँ मन्त्री धर्मेन्द्र सिंह, राम औतार व अवध नरायन द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों को डायरी भेंट की इस अवसर पर सत्य पाल यादव ए आर पी राकेश कुमार,विजय कुमार, रेनू कमल, रिज़्मा बानो, संजीव कुमार, अंजली तिवारी मो हनीफ वसीम खां, आशीष मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, नीरेन कुमार, प्रवीण चन्द्र, रघुवीर, प्रियंका गुप्ता, प्रिया बघेल, आकांक्षा अवस्थी, भावना दुबे सहित समस्त प्रधानध्यापक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment