आज कांधला क्षेत्र के भारसी, भभीसा, डांगरोल, हुरमजपुर नाला ऐलम घसौली ,किवाना, आदि ग्रामो क सैंकड़ों रालोद कार्य कर्ता एवं किसान गाजीपुर बोर्डर पर खाध् सामग्री के साथ दर्जनों गाडीयो के काफिले के साथ रवाना हुए।
इस अवसर पर किसान नेता रविन्द्र पंवार ने कहा कि जब तक सरकार काला कानून वापस नहीं लेती तब तक किसानों का प्रर्दशन जारी रहेगा।
दिल्ली रवाना होने वालो मे बिजेन्द्र प्रधान किवाना, योगेश भभीसा, रविन्द्र भारसी, सुधीर प्रधान , निरज पप्पू प्रधान, विनोद नाला, सोरव भनेडा, दिनेश ,सुबोध, बलबीर, विजय सिंह, सतबीर सिंह, भोंदा, विनोद हुरमपुर प्रवीण घसौली, आदि सैंकड़ों किसान रवाना हुए।
कांधला से पत्रकार ज़हीर आरज़ू की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment