बिजली विभाग की लापरवाही बिजली बिल मे धांधली


 हसेरन कस्बे में बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल निकाला जा रहा है घर घर बिजली मीटर लगे हुए हैं बिजली कर्मियों द्वारा मीटर से बिजली बिल  निकाला जा रहा है वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ब बिल सही ना होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं ने बिल को लेकर आपत्ति जताई हसेरन कस्बे की ही सिद्ध गोपाल  शाक्य पुत्र राजा राम शाक्य ने बिजली बिल अधिक आने की बात कही उन्होंने बताया हम अपना बिजली का बिल समय से जमा करते हैं फिर भी दिसंबर माह में 8682 रुपए का बिल आया था इस उपरांत जनवरी माह का बिल ₹22764 निकला  बिजली बिल देख उनके होश उड़ गए उन्होंने अवगत कराया बिजली बिल निकासी में कहीं न कहीं बिजली विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है बिजली बिल में हेरा फेरी होने की बात कही हसेरन कस्बे में अधिक से अधिक लोगों के बिजली बिल सही की वजह गलत देखे जा सकते हैं वही आरोप लगाया 1 महीने में ₹13000 का बिल आना बड़ी बात है इतनी हमारी सामर्थ नहीं है ना ही इतना कोई व्यापार करते हैं जबकि उन्होंने 130 यूनिट की बात कही 130 यूनिट का ₹13000 बिल निकलना कहीं ना कहीं बिजली कर्मियों की लापरवाही देखी जा सकती है

No comments:

Post a Comment