बड़ौत नगर के बेसहारा गोवंश हेतु एक चलती-फिरती चारा सेवा का संचालन किया गया


आज दिनांक 14 जनवरी 2021 दिन ब्रहस्पतिवार को कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर बड़ौत नगर के बेसहारा गोवंश हेतु एक चलती-फिरती चारा सेवा का संचालन किया गया जिनमे बड़ौत नगर के बेसहारा गोवंशो को चारा और गुड़

खिलाया गया और सेवा के माध्यम से समाज और सरकार से बेसहारा गोवंश की सुरक्षा हेतु अपील का प्रयास किया गया।और बड़ौत नगर की गरीब बस्तियों में एक अस्थायी चलता फिरता खिचड़ी भण्डारे का आयोजन किया गया और गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किये गये।

आयोजित कार्यक्रमों का संचालन संस्थान के प्रबंधक निदेशक गोपी चन्द सैनी ने संस्थान के सदस्यों की सहायता से संस्थान के आजाद नगर बड़ौत कार्यालय से किया जिसमें प्रमोद कुमार, चौधरी रोताश सैनी,  हरिभूषण उपाध्याय, राहुल तोमर, मास्टर पवन कुमार सैनी, नीतू जैन, श्रीमती चन्द्र प्रभा, श्रीमती हेमचंद जैन,  सिमा,और विनीत कुमार, मुख्य रूप से सहयोगी  रहें।



प्रबन्ध निदेशक 

कल्याण भारती सेवा संस्थान आजाद नगर बड़ौत बागपत उ0 प्र0 सम्पर्क सूत्र- 9045546001

No comments:

Post a Comment