किसानों ने किया कांधला बस स्टैंड पर रोड जाम। जुडे हजारों किसान।

 


कांधला.। आज 8 दिसम्बर को किसानों द्वारा आयोजित पूरे भारत वर्ष मे भारत बंद का आयोजन किया गया था। इसी संबंध मे आज किसानों ने कांधला बस स्टैंड पर आज सुबह 11 बजे से बस स्टैंड पर रोड के चारों ओर अपने अपने टरेकटरो टरालियो मे भर कर  आये। ओर रोड जाम किया। तथा केंद्र सरकार से किसानों के ऊपर लादे गये तीनो कानूनों को तुरंत वापस लेने की माँग रखी ये कार्यक्रम तीन बजे तक चला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी पीतम सिंह ने की तथा संचालन अरविंद पंवार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो मे ।सतबीर सिंह नाला ,विक्रांत पंवार, सुनील पंवार, विनोद प्रधान, जयवीर सिंह, महीपाल सिंह, राजपाल सिंह, जावेद अखतर, इरफान तुर्की, चौधरी महताब जंग, असिफ मंसुरी, चौधरी पीतम सिंह, धर्मेन्द्र किवाना, देशपाल किवाना चौधरी आज़म हसन छात्र संघ अध्यक्ष, खंद्रावली, दीपा पंवार चेयरमैन एलम, कुरबान मलकपुर, शावेज अम्बेटा,शोनू भभीसा, शारिक दुगड्डा,चौधरी कंवर हसन, बीरसैन भारसी, अरविन्द, नीरज, पप्पू प्रधान, भारसी, मनोज मुखिया नाला,प्रमोद नाला, सहदेव नाला, विनोद पंवार, किसान नेता विक्रांत चौधरी, पप्पू पंवार, ओमबीर सिंह नाला आदि किसान नेता मौजूद रहे इस अवसर पर थाना प्रभारी कांधला रोज्जन त्यागी, एस डी एम कैराना , सीओ पुलिस कैराना आदि शांति बनाने हेतु मोजुद रहे। धरना समाप्त के करने बाद किसानों ने एस डी एम कैराना को देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।

3 comments:

  1. बहुत शुक्रिया हमारे कांधला के एक सम्मानित पत्रकार ज़हीर आरज़ू साहब का जिन्होंने एक आदर्श वादी पेपर समझो भारत के माध्यम से एक निष्पक्ष खबर को हम सब के बीच पहुचाने का कार्य किया।

    ReplyDelete
  2. मास्टर नईम अहमद kandhlavi

    ReplyDelete