झिंझाना 29 दिसंबर। कस्बा ऊन के वाल्मीकि मंदिर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते। कक्षा दो की कुमारी इशिका ने प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।


दिल्ली से पधारी नव निर्माण सेवा समिति के तत्वाधान में कस्बा ऊन के मोहल्ला शिवपुरी में स्थित वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में मंगलवार को

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसका संचालन परविंद्र कुमार ने किया। जिसमें लगभग आसपास के बालक बालिकाओं

ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को तीन ग्रुप में बाटा गया था। प्रतियोगिता में

सभी बच्चों को मनमर्जी अनुसार कोई भी पुष्प बनाए जाने की प्रतियोगिता का ऐलान हुआ था। प्रतियोगिता में देवांश, कुमारी भारती,

हिमांशु ,इशिका, जयंत, अमित, किशोरी, पीयूष, सारिका, हिमांशु ,तुषार, आदि बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए। जबकि

कार्यक्रम में कक्षा दो की बालिका इशिका ने सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नरदेव सिसोदिया, आशा

सौदाई का सहयोग सराहनीय रहा। दिल्ली से पधारे समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार एवं अजीत सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

                         प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment