झिंझाना 17 नवंबर। तहसील ऊन परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा ने शिकायतियों को सुना और उनके निस्तारण को संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र से शीघ्र उनके निस्तारण का निर्देश दिया।


संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें आई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व विभाग की 6, विद्युत विभाग की 4, पुलिस विभाग की 3, विकास विभाग की दो, आपूर्ति विभाग की एक, डूडा की एक शिकायत लेकर पीड़ित व्यक्ति पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment