जर्जर हालत में खड़े ट्रक एवं बस से बाजार की रौनक को लग रहा ग्रहण


झिंझाना 24 अक्टूबर। खाली पड़ी जगह पर जर्जर हालत में खड़े वाहनों ने कस्बे के मुख्य बाजार की रौनक को ग्रहण लगा रखा है। व्यापारी नेताओं ने उक्त जगह को कब्जा मुक्त कर होली दहन के लिए सुरक्षित करने की मांग की है।

    कस्बे के पुराने मुख्य पीठ बाजार में थाने के निकट पीठ बाजार चौक पर वक्फ बोर्ड (नजूल ) की भूमि सदियों से खाली पड़ी है। जिस पर सार्वजनिक कार्यक्रम रामलीला, होली दहन आदि के अलावा पटरी वाले दुकानदारों का साप्ताहिक बाजार भी लगता है। साप्ताहिक बाजार के कारण इस बाजार का नाम पीठ बाजार जाना जाता रहा है। दशकों पहले उक्त खाली जगह पर पुलिस द्वारा पकड़ी गई बस एवं ट्रक खड़ी करने के बाद से यह स्थल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। और यहां पर तब से रामलीला का आयोजन तो बंद ही हो गया है। होली दहन का कार्यक्रम तो सदियों से चल रहा है। जबकि साप्ताहिक बाजार के लिए पटरी वालों के लिए स्थान न होने पर साप्ताहिक पीठ भी नाम भर के रह गई है। सच कहे तो इसके कारण इस तरफ के बाजार का प्रभुत्व ही कम हो गया है। लोग पुलिस के इस अवैध कब्जे से परेशान है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल ने उक्त जगह को खाली कराकर होली दहन के लिए सुरक्षित किए जाने की मांग की है। उधर व्यापार मंडल के दूसरे ग्रुप के अध्यक्ष विनोद संगल ने भी पुलिस के उक्त कब्जे को व्यापारी व आम लोगों के लिए दुखदाई बताते हुए खाली कराकर हिंदू समाज के सार्वजनिक कार्यों के नियमित सुरक्षित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर इसका निस्तारण कराया जाएगा। उधर इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हां जर्जर हालत में खड़े ट्रक व बस से आम लोगों को परेशानी है। जिस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment