नये भारत ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया


हम सभी को अपनी क्षमता को पहचानने का प्रयास करना चाहिए। यदि हम अपने व्यक्तित्व को पहचान लेते है तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि हमारे लिए कौन सा मार्ग उचित है और कौन सा अनुचित है इस बात को समझने की समझ हमारे पास होगी। आज आधुनिकता के इस युग में हमारे अन्दर सीखने की तीव्र इच्छाशक्ति होनी चाहिए जिससे हमारी प्रगति के दरवाजे खुलते है। हमारे समक्ष नए-नए अवसर आते है, अपने आप को योग्य साबित करने के लिए, इन्हीं अवसरों को चुनौती समझकर हमें आगे बढ़ना चाहिए और आज यही अवसर भारतीय जनता पार्टी ने आपको उपलब्ध कराया है। आप अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहिए । उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कैराना में आयोजित दो दिवसीय भाजपा कण्डेला मण्डल प्रशिक्षण वर्ग में व्यक्तित्व विकास के विषय में अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा व्यक्त किए गए। 


द्वितीय सत्र के प्रशिक्षक भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। किसी भी संगठन को चलाने के लिए उसकी कार्यशैली बहुत मायनी रखती है उसको को ध्यान में रखते हुए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अथक प्रयासों से उसे पूरा करता है और संगठन के लिए दिन-रात मेहनत कर उसकी संरचना को सुदृढता प्रदान करता है। आज इसी कार्य को करने के लिए पूरे जोश से पार्टी के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी लगन के साथ पार्टी हित में कार्य करना है। 


तृतीय सत्र के प्रशिक्षक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहित जैन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पिछले छः सालों में सरकार द्वारा किये गये अंत्योदयी प्रत्यनों की सराहना करते हुए एक नये भारत ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया और लोकल फॉर वोकल पर विचार प्रकट किये।  

चतुर्थ वर्ग के प्रशिक्षक अरविन्द कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहां कि आप यदि किसी भी संगठन के प्रति अपने कार्य का निर्वहन करते है उसके लिए मेहनत करते है तो उसको प्रदर्शित करने का एकमात्र उपयोग सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया के द्वारा ही आज हम देश-प्रदेश के बारे में बाखुबी जानकारी प्राप्त कर लेते है। सोशल मीडिया आज के युग में जानकारी प्राप्त करने व अपने आप को साबित करने का प्लेट फार्म है। आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि माध्यमों से सेशल मीडिया पर अपनी बात रख सकते है। 

पंचम सत्र के प्रशिक्षक भारतीय जनता पार्टी जिला शामली के जिला उपाध्यक्ष पंकज राणा ने कहां कि आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, हमारी विचारधारा से मेल खाती है। आज हमें अपने आप पर गर्व महसूस होता है कि भारत देश एक विकसित प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक विकसित देश की ओर अग्रसर है।    

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री प्रमोद दहिया व प्रमोद कुमार भूरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी कन्डेला मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह द्वारा की गयी। इस अवसर पर नेत्रपाल चौहान, जयपाल सिंह, बिल्लू सैनी, अर्पित कुमार मण्डल उपाध्यक्ष, रूपेश चौहान, रवि भारद्वाज, रवि आर्य, धर्मपाल सिंह मण्डल मंत्री, अवनीश चौहान, भूपेन्द्र शर्मा, अर्जुन सिंह सेक्टर प्रभारी, श्रीमती सुजाता शर्मा मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती मीनू वर्मा मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमती मधु सैनी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, संजीत चौहान मण्डल कोषाध्यक्ष, मुबाकिर हसन जिला मंत्री युवा मोर्चा, सतपाल चौहान किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, नाथीराम मण्डल अध्यक्ष पिछला मोर्चा, सतपाल सिंह सिलावर मण्डल प्रभारी, विपिन कुमार कण्डेला मण्डल प्रभारी, जगरोशन प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार पूर्व जिलामहामंत्री, अनिल कुमार मण्डल महामंत्री बुचाखेडी, अनिल चौहान सेक्टर संयोजक सहपत, देवेन्द्र कुमार बूथ अध्यक्ष सहपत, जगदीश चौहान जिला सहसंयोजक पंचायत प्रकोष्ट जाहनपुरा, सुरेन्द्र सिंह सदस्य शेखुपुरा, अवधैश सैनी युवा मोर्चा, प्रमोद प्रधान सेक्टर प्रभारी सहपत, अमित कुमार सेक्टर संयोजक, करतार सिंह मण्डल उपाध्यक्ष डुढार, देवी सिंह बूथ अध्यक्ष डुढार आदि उपस्थित रहे।  

(जगदीश सिंह)

मण्डल अध्यक्ष, 

भारतीय जनता पार्टी कन्डेला मण्डल

नोट :- सम्बन्धित फोटो व न्यूज ई-मेलarvin_rc@yahoo.com से भेज दिए गए है।

No comments:

Post a Comment