सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ पात्रों को सरलता से उपलब्ध कराएं -जिलाधिकारी


झिंझाना 20 अक्टूब। समाधान दिवस में प्राप्त 70 शिकायतों में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने शिकायतों का निष्पक्षता के साथ शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को सरसों की मिनी किट तथा ट्राइकोडरमा का वितरण किया गया।

 तहसील दिवस पर तहसील प्रांगण में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की। जिलाधिकारी महोदया सुश्री कोर ने जिले के समस्त कर्मियों को निर्देश दिया कि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को सरलता से उपलब्ध कराने में


सहायक बने। कृषि उपनिदेशक शिवकुमार केसरी किसानों से फसल अवशेष जलाने को दंडनीय अपराध बताते हुए पत्ती एवं पराली को खेत में न जलाने की अपील की। उन्होंने किसानों को फसल अवशेष का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फसल अवशेष के निस्तारण को जिले में उपलब्ध मल्चर मशीन की सूची भी जारी की। जिससे किसान फसल

अवशेषों की कटाई कर सकें। संपूर्ण समाधान दिवस में कृषि विभाग द्वारा रबी की बुवाई हेतु सरसों के बीज की 10 किट,किसानों को निशुल्क वितरित की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें आई जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में

राजस्व  विभाग की 30, विद्युत विभाग की 22, पुलिस विभाग की 6, अन्य दो शिकायतें प्राप्त हुई। जिन्हें सुनते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को अग्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय, पी डी  ज्ञानेश्वर तिवारी, उपजिलाधिकारी मनी अरोड़ा, उप कृषि निदेशक डॉ

शिव कुमार केसरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर ,कृषि विभाग के एडीओ अवनीश, अजय कुमार तोमर, नाथीराम आदि उपस्थित रहे।एडीओ अवनीश ने बताया कि जिन किसानों को मिनी किट वितरित की गई है। उनके खेतों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं का बीज उपलब्ध हैं।


प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment