झिंझाना 9 अक्टूबर। थाना पुलिस ने आज 25000 के इनामी व टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात लुटेरे को 5 किलो डोडा पोस्त, तमंचा व एक बाइक सहित गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।

 


टॉप टेन कुख्यात लुटेरा डोडा पोस्त सहित दबोच जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय द्वारा जारी वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार ने क्षेत्र में परिचय बैठकों के बाद अपनी कार्य शैली की धाक जमाते हुए आज 25000 के इनामी एवं टॉप टेन सूची में शामिल तथाकथित लुटेरे एवं चैन स्नैचर संजू उर्फ संजय पुत्र विक्रम निवासी गांव खानपुर कला को 5 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव 

 फतेहपुर मार्ग पर दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। जहां


बजाज पल्सर पर आ रहे संदिग्ध को रोक कर पूछताछ व तलाशी ली तो बाइक सवार के पास से 5 किलो डोडा पोस्त, एक देसी तमंचा 3 खोखा कारतूस, एवं तीन जिंदा कारतूस, बरामद होने का दावा किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी ने अपना नाम संजू उर्फ संजय पुत्र विक्रम सिंह बताया जिस पर 25000 का नगद इनाम घोषित है। आरोपी टॉप टेन सूची में भी शामिल है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल अमित कुमार ,दुष्यंत कुमार, पंकज शर्मा, दीपांशु गुप्ता, एवं सनोज भी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment