टिकियापुरवा गाँव में ग्रामीण महिलाओं के लिए नारी योजना अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया


पोषण माह 2020 के अंतर्गत  मंगलवार  22.9.2020 को कृषि विज्ञान केंद्र,अनौगी द्वारा टिकियापुरवा गाँव में ग्रामीण महिलाओं के लिए नारी योजना अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं में कुपोषण के कारण व दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए केंद्र की  वैज्ञानिक डॉ पूनम सिंह ने महिलाओं को संतुलित आहार के महत्व, उसमे समावेशित होने वाले खाद्य पदार्थ व उनमे उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दी। डॉ पूनम सिंह ने बताया की

संतुलित आहार के लिए पोषण वाटिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और उसके माध्यम से ही परिवार के सदस्यों की विटामिन व खनिज लवणों की आवश्यकता को पूरा कर के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ सिंह द्वारा लम्बाई व वजन नाप कर महिलाओं के बी. एम.आई. की  गणना कर  महिलाओं को उनके पोषण स्तर की जानकारी दी गई व उनके पोषण स्तर के अनुरूप आहार परामर्श भी दिया गया। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने महिलाओं को कृषि पर मौसम के प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम में केंद्र के अमित प्रताप सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकत्री रामबेटी भी उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment