आगरा थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत
आगरा के थाना मंटोला हाजा में एक विवाहिता के मासूम बच्चे सहित मारपीट कर तीन तलाक देकर किया गया बेघर को लेकर उपरोक्त ससुराली जनों के विरुद्ध किया गया गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच हेतु कार्रवाई शुरू कर दी है बताया जाता है कि
विवाहिता रूबी पुत्री गुल्लो निवासी दरजी पाढा नाई की मंडी निवासी की शादी कुछ वर्ष पूर्व फुरकान पुत्र मुस्ताक निवासी सावन कटरा हाल पता तमोली पाड़ा ढोली खार के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथहुई थी जिसमें पिता द्वारा काफी दान दहेज दिया गया था परंतु ससुराल की जन इस मोटे दान दहेज से संतुष्ट न थे और रूबी पर 20 लाख रुपए नगद और लाने का दबाव बराबर बनाने लगे नगदी ना देने पर तीन तलाक देने की धमकीते देते थे जबकि विवाहिता के पिता द्वारा महंगी गाड़ी आदि
देकर विवाह संपन्न किया गया था फिर भी धन की लालसा के चलते ससुराली जनों की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मासूम बच्चे सहित मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया बताया जाता है कि मौके पर विवाहिता के भाई के साथ भी मारपीट की गई है इस घटनाक्रम की जानकारी रूबी ने थाना मंटोला हाजा में लिखित शिकायत दर्ज की है जहां मंटोला थानाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा पीड़िता की
फरियाद सुनते हुए डॉक्टरी परीक्षण कराकर उपरोक्त सभी ससुरालियों जनों के खिलाफ गभीर धाराओं मैं मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है विवाहिता का कहना है कि मुझे तीन तलाक कहकर घर से बेघर कर दिया है जो कि दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हूं मुझे न्याय दिलाया जाए उपरोक्त सभी मुलाजिमों को गिरफ्तार कर अविलंब जेल भेजा जाए मुकदमा उपरोक्त सभी ससुराली जनों के खिलाफ पंजीकृत
कर लिया गया है विवाहिता का कहना है कि मेरे मासूम बच्चे का भविष्य अंधकार मय हो गया है जिसको लेकर मुझे बड़ी चिंता सता रही है वही ससुराली जनों द्वारा जो मेरे साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर जो घिनौनी हरकत की गई है उसकी सजा सभी ससुराली जनों को जरूर मिलना चाहिए जिससे समाज में और कोई बेटी मारपीट तीन तलाक की शिकार ना हो मुकदमा सभी ससुराली जनों के विरुद्ध लिखा गया है जिस में सास शहनाज सहित नंनद जेठ देवर पति आदि बताए गए हैं
आगरा से असलान की रिपोर्ट
समझो भारत समाचार पत्र आगरा
No comments:
Post a Comment