थम नहीं रहा विवाद हसनपुर में लगे पलायन के पोस्टर पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद


पीडित पक्ष ने लगाया आरोपः दबाव में पुलिस ने उनके खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा 

शामली। क्षेत्र के गांव हसनपुर में पबजी गेम को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीडित पक्ष द्वारा पुलिस पर उनके ही खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए अपने घरों पर कैबिनेट मंत्री व विधायक मुर्दाबाद व पलायन लिखे पोस्टर लगा देने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। सीओ ने इस मामले की निष्पक्ष जांच का भी भरोसा दिया है। 


जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हसनपुर में कुछ दिन पूर्व संजय शर्मा के पुत्र अमन व दूसरे पक्ष के गोलू उर्फ विशाल के बीच पबजी गेम को लेकर विवाद हो गया था जिसमें मारपीट हो गयी थी। संजय शर्मा पक्ष द्वारा इस संबंध में लांक चैकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

 गयी थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेकर कोई कार्रवाई नहीं थी जिसके बाद अगले दिन दूसरे पक्ष द्वारा संजय शर्मा के घर पर लाठी, डंडों व तमंचों से हमला बोल दिया था जिसमें संजय शर्मा गोली लगने से घायल हो गया था वहीं रीतू, अन्नू उर्फ पूजा व मोहित छर्रे लगने से जख्मी हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के संबंध में पीडित संजय शर्मा पक्ष ने आधा दर्जन लोगांे को नामजद कर कोतवाली पुलिस को 

तहरीर दी थी। पुलिस ने हमलावर पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे पक्ष ने भी संजय, देवेन्द्र, कोमल, अनिरुद्ध व अंकित के खिलाफ घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले ने अब ज्यादा तूल पकड लिया है। संजय शर्मा पक्ष ने 

पुलिस पर उनके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अपने घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए। परिजनों ने कैबिनेट मंत्री व विधायक मुर्दाबाद के भी पोस्टर चस्पा किए है। उनका कहना था कि कैबिनेट मंत्री और विधायक एक पक्षीय कार्रवाई करा रहे है। देर रात उनके ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच न हुई तो वे गांव से पलायन कर जाएंगे। सूचना मिलते ही सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह लांक चैकी पहुंचे तथा बताया कि पुलिस ने तीन हमलावरों को जेल भेज दिया है, बाकी आरोपियो की तलाश में भी दबिश दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment